स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समक्ष उत्तराखंड की झांकी ने बिखेरी देवभूमि की सांस्कृतिक छटा, पीएम मोदी ने सराहा प्रदर्शन

गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने एकता परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्तराखंड की झांकी ने सबका दिल जीत लिया। देवभूमि…

1200 675 25309014 thumbnail 16x9 uttarakhandkijhanki

गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने एकता परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्तराखंड की झांकी ने सबका दिल जीत लिया। देवभूमि की खूबसूरती और संस्कृति की झलक जब झांकी में दिखाई दी तो हर कोई मुग्ध रह गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद ताली बजाकर उत्तराखंड की झांकी और कलाकारों के प्रदर्शन की तारीफ करते नजर आए।

यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की डेढ़ सौवीं जयंती पर हुआ। देशभर से केवल आठ राज्यों को झांकी प्रस्तुत करने का अवसर मिला। उनमें उत्तराखंड भी शामिल रहा। सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में राज्य की झांकी एकता परेड में शामिल हुई। झांकी का थीम अष्ट तत्त्व और एकत्व रहा। इसके जरिए उत्तराखंड की धार्मिक परंपराएं प्राकृतिक सौंदर्य सांस्कृतिक धरोहर और विकास की दिशा को दिखाया गया।

राज्य की टीम में चौदह लोक कलाकारों का दल भी था। जिन्होंने पारंपरिक नृत्य और गीतों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। दर्शकों ने इस प्रस्तुति को खूब पसंद किया। एक दिन पहले ही टीम ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया था ताकि मुख्य परेड में कोई कमी न रहे।

सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने देश के आठ राज्यों में से उत्तराखंड की झांकी को चुना। उन्होंने बताया कि झांकी आठ तत्त्वों की एकता का प्रतीक थी। जिसमें राज्य के धार्मिक स्थल सांस्कृतिक समृद्धि और विकास की झलक को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया।