उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे डॉक्टर अनिल कुमार का एक महिला स्वास्थ्यकर्मी से आपत्तिजनक बातचीत करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जैसे ही यह ऑडियो सामने आया पूरे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अनिल कुमार फोन पर महिला स्वास्थ्यकर्मी से मुलाकात की बात करते हुए उससे नाजायज नज़दीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। जब महिला ने डॉक्टर की बातों का विरोध किया तो डॉक्टर ने उससे दूसरी लड़की का इंतजाम करने तक की बात कह डाली और पैसे देने की भी पेशकश कर दी। महिला स्वास्थ्यकर्मी ने डॉक्टर की हरकतों को सख्ती से ठुकरा दिया और नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कह दी। वायरल ऑडियो में डॉक्टर यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह तीन महीने से घर नहीं गए हैं और उनका मूड खराब है।
बातचीत के दौरान डॉक्टर ने महिला कर्मचारी को फेवर देने और पैसों का लालच देने की भी बात कही। पूरे मामले के बाद महिला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण से शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच टीम गठित कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर अनिल कुमार को कुछ दिन पहले ही लंभुआ सीएचसी से कादीपुर स्थानांतरित किया गया था। तबादले की वजह यह बताई गई थी कि लंभुआ अस्पताल में इलाज में लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और डॉक्टर उस समय अस्पताल नहीं पहुंचे थे। अब यह नया ऑडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
