मध्य प्रदेश के गुना जिले से सामने आई एक दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में भाजपा नेता महेंद्र नागर पर एक किसान की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। घटना के बाद मामला तूल पकड़ते ही पार्टी ने महेंद्र नागर को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। वहीं, आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को किसान रामस्वरूप धाकड़ अपनी पत्नी के साथ खेत जा रहे थे, तभी महेंद्र नागर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और दोनों को घेर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले किसान की बेरहमी से पिटाई की और जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया, तो उस पर अपनी थार गाड़ी चढ़ा दी। यह पूरी घटना इतनी क्रूर थी कि ग्रामीणों में गुस्से की लहर फैल गई।
मामले की भयावहता यहीं खत्म नहीं हुई। जब किसान की बेटियां अपने पिता को बचाने पहुंचीं, तो आरोपी और उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। बेटियों के कपड़े फाड़े गए और आरोपी ने डर फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। घायल किसान को इलाज के लिए ले जाने में भी करीब एक घंटे की देरी हुई, जिससे उसकी हालत और बिगड़ती चली गई। आखिरकार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामस्वरूप धाकड़ की मौत हो गई।
गांव के लोगों ने बताया कि महेंद्र नागर लंबे समय से इलाके में दहशत फैलाए हुए था। उस पर किसानों को डराकर जमीन हड़पने और विरोध करने वालों को धमकाने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उसके आतंक से अब तक करीब दो दर्जन किसान अपनी जमीनें औने-पौने दामों में बेचकर गांव छोड़ चुके हैं।
घटना के बाद पुलिस ने महेंद्र नागर, उसके परिवार की तीन महिलाओं समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि सभी आरोपी अभी फरार हैं। इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
वहीं, कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा नेताओं का आतंक चरम पर है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
