देहरादून में धार्मिक स्थल के निकट नशा करने को लेकर हुआ जबरदस्त हंगामा, दोनों तरफ से हुआ पथराव

देहरादून। कांवली रोड पर धार्मिक स्थल के निकट नशा करने को लेकर हंगामा हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया।…

n6862787381761298983257a8ad893ab64f1fce3bc4454d46eec494fadacddf5021bd84bab8f84819a7cdda

देहरादून। कांवली रोड पर धार्मिक स्थल के निकट नशा करने को लेकर हंगामा हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को पीएसी लगानी पड़ी। इसके बाद शहर कोतवाली में दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया।


शहर कोतवाल प्रदीप पंत का कहना है कि कांवली रोड पर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। पथराव में एक युवक घायल भी हो गया। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत भी दर्ज की गई है जिस पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया।

शहर कोतवाली का कहना है कि रात को किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच में कहासुनी हुई। आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग धार्मिक स्थल के समीप नशा कर रहे थे। इसका मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। इसके बाद यहां दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते नौबत पथराव तक आ गई।


इसमें राहुल नाम का एक युवक घायल हो गया सूचना मिलने के बाद कोतवाली से काफी संख्या में पुलिस मौके पर आई क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस भी तैनात की गई कोतवाल का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।