प्रयागराज में प्यार का खेल बना खौफनाक हादसा, भाभी ने लिया बहन के प्यार में मिले धोखे का खून से सना बदला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग में धोखा देना एक युवक को इतना…

n68582591517610399454619068256671a85d828ad53c123ad0714c3e27d98558251895fbcd9fb1a0a2c727

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग में धोखा देना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि उसे अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझना पड़ा। मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के मलखानपुर गांव का है। यहां एक भाभी ने अपनी छोटी बहन को प्यार में मिले धोखे का बदला अपने देवर से इस कदर लिया कि सुनने वालों की रूह कांप गई। गुस्साई भाभी ने रात के अंधेरे में अपने देवर के कमरे में घुसकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और मौके से फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार, मलखानपुर निवासी राम आसरे का बेटा उमेश कुमार पिछले तीन साल से अपनी भाभी की छोटी बहन के साथ प्रेम-प्रसंग में था। दोनों एक-दूसरे से शादी करने की बात तक कर चुके थे और इस रिश्ते के बारे में घरवालों को भी जानकारी थी। उमेश के भाई उदय कुमार की शादी कहली गांव की मंजू से हुई थी, और मंजू ही इस पूरे मामले की आरोपी भाभी है।

सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन करीब तीन महीने पहले उमेश ने अचानक शादी से मुकरते हुए अपनी प्रेमिका से रिश्ता तोड़ दिया। उसने परिवार को बताया कि अब वह किसी और लड़की से प्यार करता है और उसी से शादी करेगा। इस फैसले से मंजू और उसकी बहन दोनों टूट गईं। बताया जा रहा है कि धोखा खाने के बाद मंजू की बहन डिप्रेशन में चली गई और उसने आत्महत्या की धमकी तक दे दी।

बहन के दर्द को देखकर मंजू का गुस्सा उबल पड़ा। उसने अपने देवर को सबक सिखाने की ठान ली। 16 अक्टूबर की रात जब उमेश अपने कमरे में सो रहा था, तभी रात करीब दो बजे मंजू चुपचाप उसके कमरे में पहुंची। उसने धारदार हथियार से उमेश के प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए और फिर मौके से फरार हो गई।

चीखने की आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ उमेश को तुरंत अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे एसआरएन ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाभी मंजू के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

प्रेम-प्रसंग से शुरू हुई यह कहानी अब एक दर्दनाक अपराध में बदल चुकी है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है।