प्रयागराज। मऊआइमा के उमरिया बदल गांव में एक भयावह घटना सामने आई है। रात को एक युवक अपने घर में सोया हुआ था। कथित तौर पर किसी ने उसकी नींद में हमला किया और उसके निजी अंगों को गंभीर रूप से काट दिया। हमला करने वाला व्यक्ति मौके से भाग निकला।
जब युवक जागा तो वह खून से लथपथ अपने भाई के कमरे तक आया और वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल लेकर गए। वहां उसका इलाज अभी जारी है। यह खबर सुनते ही पूरे गांव में अफरा तफरी सी मच गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ोसियों से पूछताछ की। भीड़ घटनास्थल पर जुटी रही। फिलहाल किसी संदिग्ध का पता नहीं चला है। पुलिस ने आसपास के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
परिवार वालों ने बताया कि पीड़ित घर में सबसे छोटा है और वह अविवाहित है। उसके परिवार में कई भाई बहन हैं। घरवाले और आस पास के लोग सदमे में हैं और मामले की गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हर संभावित सुराग पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मामले की डीटेल्ड जांच जारी है।
