राजस्थान के ग्रामीण इलाके में रहने वाली गीता देवी की कला ने सबका ध्यान खींचा है। गीता देवी ने सूती धागों का इस्तेमाल करके खाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी है। गीता अपने पति भंवरलाल पटेल की मदद से दो साल से इस खाट को बनाने में जुटी थीं और लगातार मेहनत के बाद उन्होंने यह अनोखी और अद्भुत खाट तैयार की।
ग्रामीण इलाकों में खाट का इस्तेमाल शहरों में पलंग की तरह बैठने और सोने के लिए होता है। लकड़ी से बने पलंग के मुकाबले खाट सूती धागों से बुनी जाती है और इसे बनाने के लिए कारीगर की जरूरत होती है। जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र के सरेचा गांव की गीता देवी खाट बुनने में माहिर हैं। उन्होंने धागों से बुनी खाट पर पीएम मोदी का चेहरा इतनी बारीकी से उकेरा है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं।
गीता देवी की इस कला की हर तरफ तारीफ हो रही है। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और लूणी से विधायक जोगाराम पटेल ने भी उनके काम की सराहना की है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद लोग कहते हैं कि ग्रामीण इलाकों में ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्हें सही मंच मिलने पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है।
गीता देवी ने बताया कि पीएम मोदी की तस्वीर वाली खाट बनाने के लिए उनके पति ने उन्हें प्रोत्साहित किया। पहले तीन प्रयास सफल नहीं हुए लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने कामयाबी हासिल की। इस दो साल के दौरान गीता गर्भवती भी हुईं और बच्चे की मां बनीं लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा।
पीएम मोदी के चेहरे वाली खाट में चेहरे के भाव और कपड़ों की बनावट बहुत ही बारीकी से उकेरी गई है। रंगों का भ्रम होता है क्योंकि देखने में लगता है जैसे तस्वीर रंगों से बनाई गई हो लेकिन पूरी तस्वीर धागों को बुनकर तैयार की गई है। गीता देवी की इच्छा है कि यह खास खाट वे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करें।
