चितई में गठित की गई चित्रेश्वर महादेव मंदिर पर्यावरण समिति, क्षेत्र में रोपित किए गए चौड़ी पत्ती वाले पौधे

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
meeting ngo photo

अल्मोड़ा। चितई गांव के समीप चित्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महिला हाट की ओर से चौड़ी पत्ती वाले पौधों का रोपण किया गया। पूरे परिसर के तीन हैक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण की योजना बनाई गई। इस मौके पर जनजागरूकता के लिए चित्रेश्वर पर्यावरण समिति का गठन किया गया। समिति ने पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति ने यह भी तय किया कि अब जन्म दिन,विवाह आदि अवसरों पर भी वनक्षेत्र में पौधरोपण किया जाएगा। लोगों ने इस वन क्षेत्र को चित्रेश्वर मंदिर को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सचिव कृष्णा बिष्ट,गीता पांडे,पुष्पा टम्टा,राजू कांडपाल,संजय, कमला ढैला,शशि प्रजापति,कमला देवी,विनोद कुमार,संजय कुमार,महेन्द्र कुमार,बलवंत रावत,वीरेन्द्र रौतेला,विक्रम भोज,बसंत कुमार,नन्हे भाई, निर्वतमान प्रधान राजेन्द्र बोरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।