उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह पूर्व पीसीएस अधिकारी की नाबालिग बेटी ने एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि अब हर कोई हैरान है। क्लास 11th में पढ़ने वाली इस लड़की ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उसके इस कदम से हर कोई चौक गया है।
बताया जा रहा है की मृतका के परिजनों ने पड़ोस के युवक अभिषेक उर्फ एलेक्स पर छात्रा को परेशान करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया जा रहा है कि युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था जिस वजह से उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है उसने पूछताछ में बताया कि उसका किशोरी के साथ संबंध था।
किशोरी शादी करने के लिए कह रही थी मगर वह नाबालिग थी। इसी वजह से वह तनाव में रहती थी और उसने ये कदम उठा लिया।
यह मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के टापा कला क्षेत्र से सामने आया है। यहां रहने वाले मुख्य विकास अधिकारी की मौत साल 2019 में बीमारी के चलते हो गई थी। अब अधिकारी की नाबालिग बेटी ने भी अपनी जान दे दी। मृतका के नाना ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ उकसाने का केस दर्ज करवाया था।
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हर कोई चौक गया। पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। उसने बताया कि उसका संबंध किशोरी के साथ था मगर वह नाबालिग थी और उसके साथ शादी करने के लिए कहती थी। वह शादी के लिए प्रेशर बना रही थी। मगर उसके नाबालिग होने के चलते वह शादी के लिए तैयार नहीं था। इसी को लेकर वह तनाव में थी।
इस पूरे मामले को लेकर सीओ सीटी अरुण चौरसिया ने बताया, अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है।
