प्रयागराज में आज क्रिकेट का माहौल हर तरफ नजर आ रहा है। लोग एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। शहर के मंदिरों में लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा और हवन की तैयारियां कर रखी हैं। हर कोई हाथ में खिलाड़ियों की तस्वीर लेकर भगवान से जीत की दुआ मांग रहा है।
मंदिरों में हवन के बीच लोग अपनी श्रद्धा और जोश के साथ जीत की कामना कर रहे हैं। प्रयागराज के अलावा पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों ने अपने घर और पब्लिक व्यूइंग जगहों पर मैच देखने की तैयारियां पूरी कर रखी हैं। लोग बड़ी स्क्रीन और टीवी पर मैच देखने के लिए जमा हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फाइनल को लेकर जोश दिखाई दे रहा है।
वाराणसी के उमाशंकर मंदिर में फैंस ढोल-डमरू लेकर भारत का झंडा लहरा रहे हैं और हवन कर रहे हैं। उन्होंने हाथ में ऑपरेशन सिंदूर-2 का पोस्टर भी रखा हुआ है। लोग मानते हैं कि ये मुकाबला सिर्फ खेल नहीं बल्कि देश की प्रतिष्ठा का विषय है। इसलिए आज की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की जा रही है।
कटरा में लोग जोर-जोर से इंडिया जीतेगा के नारे लगा रहे हैं और शेरावाली मां के जयकारे कर रहे हैं। वहीं जम्मू के काली मंदिर में लोग दिया जलाकर टीम इंडिया की विजय की कामना कर रहे हैं। हर जगह एक ही संदेश है कि आज भारत को जीत मिलनी चाहिए।
