जोधपुर में शनिवार को सोनम वांगचुक के समर्थन में एक युवक जेल के बाहर पहुंच गया और हाथ में तिरंगा लेकर उनकी रिहाई की मांग करने लगा। विजयपाल नाम का यह युवक चूरू जिले के सुजानगढ़ का रहने वाला है और पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश सह मंत्री रह चुका है। उसने कहा कि सोनम वांगचुक देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं और उनके साथ इस तरह का सलूक नहीं होना चाहिए।
जेल के बाहर विजयपाल नारेबाजी करते हुए सोनम वांगचुक को रिहा करने के लिए नारे लगाता रहा। रातानाड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले गए। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि विजयपाल से पूछताछ की जा रही है। सोनम वांगचुक को शुक्रवार रात जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। वे लंबे समय से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे और कई दिन भूख हड़ताल भी कर चुके थे।
हाल ही में लेह में हुई हिंसा के बाद सरकार ने उनके एनजीओ पर कार्रवाई की थी। उन्हें लेह से गिरफ्तार कर दिल्ली से गृह मंत्रालय के निर्देश पर विशेष विमान से वायु सेना के स्टेशन पर लाया गया और वहां से बख्तरबंद गाड़ी में जोधपुर जेल भेजा गया। विजयपाल ने कहा कि सोनम वांगचुक शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग कर रहे थे लेकिन उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। अगर वे चाहते तो उग्र आंदोलन का नेतृत्व कर सकते थे। उन्होंने कहा कि एजेंसी से गलती हो सकती है लेकिन हमें संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा है। विजयपाल ने कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी से नहीं डरते और जेल जाने पर सोनम वांगचुक के साथ रहेंगे।
