यूपी के बहराइच से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर जिले के पयागपुर क्षेत्र में चल रहे एक अवैध मदरसे पर छापेमारी की गई है। पुलिस के अधिकारियों को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद यहां कार्रवाई की गई। वहीं छापे के बाद मदरसे में 40 नाबालिक लड़कियां बरामद की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक दुकान के अंदर अवैध तरीके से मदरसे का संचालन हो रहा है जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान लड़कियों को शौचालय में बंद कर दिया गया था।
बहराइच जिले के पयागपुर तहसील क्षेत्र के पटीहाट चौराहे पर बने एक मदरसे से 40 नाबालिग लड़कियों के बरामद होने से हड़कंप मच गया। दुकान के अंदर बने आलीशान मदरसे की गुप्त सूचना पर एसडीएम अश्वनी पांडे व नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान मदरसा संचालक ने बच्चियों को टॉयलेट में बंद कर दिया था जिन्हें पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
बच्चियों को बरामद करने के बाद अधिकारी दंग रह गए फिलहाल एसडीएम व पयागपुर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि पयागपुर के पहलवाला गांव के एक मदरसे में निरीक्षण चल रहा था।
इस दौरान जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो निरीक्षण किया गया और शौचालय में लड़कियां मिली जिसके बाद सभी 40 लड़कियों को निकल गया।
पयागपुर के उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर अचानक छापे की कार्रवाई की गई थी। शुरुआत में मदरसा संचालकों ने हमें ऊपर जाने से रोका लेकिन, जब पुलिस के साथ अंदर प्रवेश किया तो छत पर बने शौचालय में बच्चियां बंद मिलीं।
मदरसा संचालकों से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अचानक छापेमारी की कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई जिससे बच्चियां खुद शौचालय में जाकर छिप गईं थीं। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि बच्चियों को आखिर शौचालय में क्यों छिपाया गया था।
