बेंगलुरु। एयर इंडिया की एक उड़ान में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने यात्रियों और चालक दल को सकते में डाल दिया। विमान बेंगलुरु से वाराणसी जा रहा था और इस दौरान एक यात्री कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने पहुंच गया। वह दरवाजे का सही पासकोड भी डाल चुका था लेकिन कैप्टन ने किसी भी तरह के खतरे या अपहरण की आशंका को देखते हुए दरवाजा नहीं खोला और विमान सुरक्षित रहा।
यह यात्री अपने आठ अन्य साथियों के साथ यात्रा कर रहा था और सभी को लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। एयर इंडिया ने बताया कि यह व्यक्ति केवल टॉयलेट खोजते हुए कॉकपिट क्षेत्र में पहुंचा और किसी भी तरह की चूक नहीं हुई। कंपनी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी और लैंडिंग के समय अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई थी, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
एयर इंडिया ने यह भी बताया कि पैसेंजर टॉयलेट तलाशते हुए कॉकपिट में पहुंचा लेकिन सवाल उठता है कि आखिर उसे पासकोड कैसे पता था। इस मामले ने विमानन सुरक्षा पर नई चिंता पैदा कर दी है।
