नैनीताल सैर पर आए दो शातिरों ने बाजपुर से उड़ाई कार, पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर से दबोचा

रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बाजपुर इलाके में हुई कार चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस टीम ने गढ़मुक्तेश्वर से…

रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बाजपुर इलाके में हुई कार चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस टीम ने गढ़मुक्तेश्वर से चोरी की गई क्रेटा कार बरामद कर दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक और कार भी मिली है जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

मामला दस सितंबर का है जब बाजपुर निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी क्रेटा कार घर के बाहर से चोरी हो गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच में कई अहम सुराग मिले जिसके बाद अलग अलग टीमों को उत्तराखंड यूपी हरियाणा दिल्ली और राजस्थान भेजा गया।

अठारह सितंबर को पुलिस को खबर मिली कि चोरी की गई कार गढ़मुक्तेश्वर में देखी गई है। टीम तुरंत वहां पहुंची और फ्लाईओवर के नीचे से कार को बरामद कर लिया। मौके से दो आरोपी हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी और सतीश गुज्जर को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपी राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में नामजद रह चुके हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आठ सितंबर को वे नैनीताल घूमने आए थे। घर लौटते वक्त उन्होंने बाजपुर से क्रेटा कार चुरा ली। पुलिस ने आरोपियों से स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।