उत्तराखंड के देहरादून जिले में अतिवृष्टि में मरने वालों की सूची जारी की गई है। प्रशासन में देर रात मृतकों की सूची जारी की। देहरादून के साथ ही कुमाऊं मंडल में भी जनहानि हुई है।
विकास नगर सहसपुर ने 08 में मृतक की सूची जारी की है। मृतकों में फरमान पुत्र स्व इदरीश, उम्र-28 वर्ष, सोमवती पत्नी हरचरण, उम्र-55 वर्ष, रीना पुत्री होराम, उम्र-22 वर्ष, हरचरण पुत्र फूल सिंह, उम्र-60 वर्ष, नरेश पुत्र उमसैन मदन पुत्र भरत, रानी पुत्री हीरालाल, उम्र-18 वर्ष, किरन पुत्री अमरपाल शाजमिल हैं।
घायलों में अमपाल पुत्र गिरवर, अमन पुत्र नरेश शामिल हैं। इसके अलावा लापता में नीता पुत्री हीरालाल, सुन्दरी पुत्री मदन, राजकुमार पुत्र हरचरण, होराम पुत्र हरचरण शामिल हैं।
कुमाऊं की तहसील डीडीहाट अंतर्गत लोहार गांव में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन होने की वजह से भवन की क्षतिग्रस्त होने के कारण मंजू गैड़ा पत्नी जगदीश गैड़ा की दबने से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है।
एसडीआरएफ, आईटीबीपी, राजस्व टीम, एसएसबी व पशुपालन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक बार अतिवृष्टि ने कहर बरपाया। सहस्त्रधारा के पास कार्लीगार्ड व मण्झारा गांव के बीच बाढ़ और बारिश जनित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हाे गई है, जबकि 16 से अधिक लोग अभी लापता हैं।
