Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में होगा बड़ा बदलाव

अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव…

n6812374731758013910885c345e09b094b3ddd1bb889dba5d8566afbfc764147d99b24acc352a8c5b1478b

अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब सुबह 8:00 से लेकर 8:15 तक यानी टिकट बुकिंग शुरू होने से पहले 15 मिनट के दौरान केवल उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने को मिलेगा जिनके आधार प्रमाणीकरण पहले से किया गया हो।

रेल मंत्रालय ने इस व्यवस्था को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इस कदम का उद्देश्य है की टिकट बुकिंग प्रणाली को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी बनाया जाए और फर्जी वाले व दलालों की गतिविधियों को रोका जाए।


रेलवे के नए नियमानुसार जब सामान्य आरक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सुबह 8:00 बजे से शुरू होती है। उस वक्त का सबसे ज्यादा दुरूपयोग दलाल करते हैं। इसलिए अब बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट यानी 8:00 बजे से 8:15 तक के भीतर केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनकी पहचान पहले से आधार कार्ड से प्रमाणित की गई हो।


इस दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर केवल आधार-वेरिफाइड यूजर ही लॉगिन करके टिकट बुक कर सकेंगे। यह नियम सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होगा।


रेलवे ने यह भी स्पष्ट कर दिया है की अधिकृत टिकट एजेंट को टिकट बुकिंग शुरू होने से पहले 10 मिनट तक कोई भी आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस नियम में कोई बदलाव नहीं होगा एजेंट 8:10 बजे के बाद ही टिकट बुक कर पाएंगे


ऑफलाइन टिकट बुकिंग पर कोई असर नहीं जो यात्री रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र से टिकट खरीदते हैं, उनके लिए इस नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहां पहले की तरह सामान्य प्रक्रिया से टिकट बुकिंग जारी रहेगी।

रेल मंत्रालय का मानना है कि शुरुआती समय में टिकटों की भारी मांग रहती है और दलाल तकनीकी माध्यमों से टिकटों पर कब्जा जमा लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता।

आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य करने से यह सुनिश्चित होगा कि एक व्यक्ति एक समय में केवल खुद के लिए ही टिकट बुक कर सके और फर्जी खातों का इस्तेमाल न हो सके।