पिता ने जमीन बेचकर जमा किए 14 लाख रुपए फिर कक्षा 6 में पढ़ने वाले बेटे ने ऑनलाइन गेम में उड़ाई पूरी रकम, दे दी जान

लखनऊ के मोहनलालगंज जिला के में दर्दनाक घटना घटी। यहां बीआईपीएस स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र यश कुमार ने ऑनलाइन गेम में…

n68122964117580108027669d411d3d36dab03c5eea2e0a65edeb5102a3d246aa2eafdada43ac05c8ac2003

लखनऊ के मोहनलालगंज जिला के में दर्दनाक घटना घटी। यहां बीआईपीएस स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र यश कुमार ने ऑनलाइन गेम में भारी रकम हारने के बाद आत्महत्या कर ली।

यश के पिता सुरेश कुमार यादव पुताई का काम करते हैं। उन्होंने करीब 2 साल पहले जमीन बेचकर 14 लाख रुपए जमा किए थे जो उन्होंने यूनियन बैंक की बिजनौर शाखा में जमा किए थे इसके बाद सोमवार को पासबुक अपडेट कराने के लिए बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 13 लाख रुपए कम हो गए हैं जिसके बाद वह काफी हैरान हो गए।

जांच करने पर पता चला कि यह रकम ऑनलाइन गेम के जरिए खर्च की गई है। घर लौटकर सुरेश ने अपने बेटे यश से इस बारे में पूछा। पहले तो यश ने इस बात को टाल दिया लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि फ्री फायर गेम खेलते हुए सारे पैसे हार चुका है।


इस पर पिता ने बेटे को डांटा नहीं बल्कि समझाया वही ट्यूशन टीचर ने भी भरोसा दिलाया कि वह यश को समझा देंगे लेकिन इसके कुछ समय बाद ही वह अपने कमरे में चला गया और पंखे से लटक कर जान दे दी। परिजन यश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया यश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। मौत की खबर सुनते ही मां विमला बेहोश हो गईं, जबकि बहन गुनगुन का रो-रोकर बुरा हाल है।

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है। तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे। याद रखिए जान है तो जहान है।