द्वाराहाट की अनुष्का व दिव्यांशी ने जीते पदक

द्वाराहाट:: डॉ. लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्राओं ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 37वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता…

Screenshot 2025 0916 084733

द्वाराहाट:: डॉ. लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्राओं ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 37वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।


पूर्व चैंपियन छात्रा अनुष्का फुलारा ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
जबकि दिव्यांशी मठपाल ने ऊँची कूद में प्रथम स्थान और ट्रिपल जंप में द्वितीय स्थान हासिल कर रजत पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ काशीपुर स्थित तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ, जहाँ अनुष्का और दिव्यांशी ने मार्च पास्ट में मशाल वाहक बनकर शुरुआत की।

छात्राओं के साथ टीम प्रभारी गरिमा पांडे और 24 अन्य छात्राओं ने अल्मोड़ा जिले का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर सिंह कोरंगा ने बताया कि अब ये दोनों छात्राएँ वृंदावन में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।


इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति सहित सुबोध साह, पूरन सिंह, अतुल चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश मठपाल,दीवान सिंह, हिमांशु जोशी, राहुल कुमार, ममता पंत, मनीषा जोशी, लता कांडपाल, हेमा बिष्ट आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।