उत्तराखंड में राज्य के 7254 लोगों ने 21 परीक्षा केन्द्रो पर दी बीएड प्रवेश परीक्षा

कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित उत्तराखंड राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 रविवार को राज्य के 21 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न हुई। राज्य स्तरीय…

n68108010117579067847274b126206a1a7f6c581631f936823bf99bd0b8db49f58e3ecf60ed094b9f5cbf8

कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित उत्तराखंड राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 रविवार को राज्य के 21 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न हुई।

राज्य स्तरीय इस परीक्षा के लिए 7770 लोगों ने पंजीकरण किया था जिसमें से केवल 7254 लोगों ने ही परीक्षा दी जबकि 516 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


उत्तराखंड राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर एसमंत्रवाल का कहना है कि 16 सितंबर को उत्तर कुंजी अपलोड कर दी जाएगी। 23 सितंबर को आपत्तियों का समाधान, 26 को परिणाम और 27 को काउंसिलिंग की होगी।


कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने परीक्षा आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की। प्रो. रावत ने कहा कि कुमाऊं विवि राज्य स्तरीय परीक्षाओं के संचालन में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता को प्राथमिकता देता है।