नैनीताल में खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 14वां मानसून माउंटेन मैराथन आयोजित हुआ जिसमें देशभर के धावकों के साथ केन्या के खिलाड़ी भी शामिल हुए। इस दौड़ में ‘रन फॉर उत्तराखंड’ थीम के तहत 1500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और मणिपुर के मायानगम ने विजेता बनकर सभी का ध्यान खींचा।
21 किमी पुरुष वर्ग में नागालैंड के मायानगम लंगलैंग ने पहला स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में अर्पिता सैनी और वरिष्ठ वर्ग में मुकेश राणा विजेता रहे। 10 किमी पुरुष वर्ग में मनोज सिंह पहले और महिला वर्ग में रुबी कश्यप पहले स्थान पर रहे। 5 किमी पुरुष वर्ग में राघवेंद्र और महिला वर्ग में दिव्या मेहरा विजेता बनी।
रन टू लिव संस्था ने डीएसए खेल मैदान में मैराथन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एलआईसी डीके जोशी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। फ्लैट मैदान से मस्जिद तिराहा, ठंडी सड़क, तल्लीताल, मॉल रोड, बिड़ला रोड, टांकी बैंड, शेरवुड और राजभवन होते हुए मैराथन का समापन फ्लैट मैदान पर हुआ।
उत्तराखंड के पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पहाड़ों में पर्यटन और खेलों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि मानसून के समय पहाड़ों की सुंदरता देखने के लिए पर्यटक जरूर आएं।
बच्चों के लिए आयोजित रन फॉर फन कार्यक्रम में 10 साल से कम उम्र के लगभग 300 बच्चों ने हिस्सा लिया और लकी ड्रॉ के माध्यम से उन्हें पुरस्कार भी दिए गए।
