उत्तरकाशी में लगातार बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बार-बार बंद और खुलने की स्थिति में हैं। सोमवार को नगालूपानी के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गंगोत्री हाईवे पर गिरा। जिससे हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। हाईवे के दोनों तरफ लंबी कतारें लग गईं और तीर्थयात्रियों सहित आम लोगों को भारी दिक्कतें सहनी पड़ी। बीआरओ की मशीनें मौके पर हाईवे खोलने के प्रयास में लगी हुई हैं।
वहीं यमुनोत्री हाईवे जंगल चट्टी और नारदचट्टी के पास 16वें दिन भी बंद है। भूधंसाव के कारण हाईवे पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं। एनएच विभाग की मशीनें हाईवे खोलने में जुटी हैं लेकिन मुश्किलें बनी हुई हैं। बंद हाईवे के चलते यमुनोत्री धाम सहित आसपास के पांच गांवों में रोजमर्रा की समस्याएं बढ़ गई हैं। प्रशासन वहां पर रसद सामग्री भेज रहा है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और 11 सितंबर तक पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान दिया है। अगले तीन दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा और येलो अलर्ट भी प्रभावी रहेगा।
