काली मंदिर टनल के पास भूस्खलन होने से रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, रुकी ट्रेनों की आवाजाही

हरिद्वार में भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास सुबह अचानक भूस्खलन हो गया। जिससे रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आकर गिर गया इसके…

n68011691917573141153469c15194b3c61cd4e56b50b2b76bf527e5af58d30676160ba0b5ee4557dc0a3e5

हरिद्वार में भीमगोड़ा काली मंदिर टनल के पास सुबह अचानक भूस्खलन हो गया। जिससे रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आकर गिर गया इसके साथ ही मंदिर में भारी मात्रा में भी मलबा गिरा।

रेलवे ट्रैक बाधित होने से हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश आने जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई। हादसे के बाद रेलवे की टीमें भी मौके पर पहुंची।


अब टीमों ने रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। ऐसे में देहरादून ,ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। आपको बता दे की 5 अगस्त को भी यहां भारी मात्रा में भूस्खलन होने के बाद मलबा गिरा था। तब इस मलबे की चपेट में दो बाइक सवार आ गए थे लेकिन वह बाल बाल बच गए थे। इससे कई घंटे ट्रेनों की अवाजाही भी बंद रही थी।