बिना रजिस्ट्रेशन वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रोक, फेसबुक ट्विटर यूट्यूब सहित कई साइट्स बंद

नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जो कंपनियां संचार और सूचना प्रौद्योगिकी…

n6797149981757056596183e56703aec0629a9903b5105d40e250dfb75b89f16d009ffcd535fc499e342f20

नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जो कंपनियां संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगी उन पर बैन लगा दिया जाएगा। गुरुवार को संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

निर्णय के बाद नेपाल टेलीकॉम को आदेश भेजा गया है कि जिन प्लेटफॉर्म्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें डीएक्टिवेट कर दिया जाए। इसका सीधा असर फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप यूट्यूब और गूगल जैसी बड़ी साइट्स पर पड़ने वाला है।

सरकार के इस कदम के बाद अब तक केवल कुछ ही प्लेटफॉर्म्स को कानूनी तौर पर काम करने की अनुमति मिली है। टिकटॉक वाइबर निम्बज विटक और पोपो लाइव ने ही कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में पंजीकरण कराया है। बाकी सभी प्लेटफॉर्म्स अब नेपाल में बंद हो जाएंगे।

इस फैसले के बाद नेपाल में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बड़ा असर पड़ना तय माना जा रहा है। लोगों को अब सीमित विकल्पों में ही डिजिटल माध्यम पर सक्रिय रहना होगा।