हमारे समाज में गुरु और शिष्य का रिश्ता बेहद सम्माननीय माना जाता है लेकिन इस रिश्ते को कलंकित करने वाली घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में एक ताजा मामला अलीगढ़ के सरकारी स्कूल से सामने आ रहा है जहां प्रिंसिपल शकील अहमद को सातवीं कक्षा की छात्रा को लव लेटर लिखकर और शादी का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने उस पर पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बीएसए ने आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड भी कर दिया है इसके साथ ही उसकी सेवा खत्म करने की भी तैयारी चल रही है। यह घटना जवां ब्लॉक के तालिब नगर स्थित एक सरकारी स्कूल की है।
बताया जा रहा है कि यहां प्रिंसिपल शकील अहमद ने 11 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने घर पहुंच कर मां को बताया मां ने तुरंत डीएम और एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत की।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई। छात्रा की मां का कहना है कि शकील अहमद ने किसी को कुछ भी ना बताने की धमकी दी थी। बच्ची बेहद डरी हुई थी आरोपी ने बेटी को लेटर भी लिखा था और उसमें लिखा था कि वह उसे बहुत पसंद करता है और उसे अपनी पत्नी बनना चाहता है।
बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक की सेवाएं पूरी तरह से समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। वह बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता था और उससे शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रहा था।
इस घटना से पूरे इलाके में रोष का माहौल है। लोगों ने पुलिस से आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।
