प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में हुई एक घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि बिहार जैसी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा वाले राज्य में किसी की मां का अपमान होगा। पीएम ने कहा कि मां ही जीवन की असली ताकत और संस्कार का प्रतीक होती हैं और जो हालिया घटनाएं हुईं, वे सिर्फ व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि हर भारतीय मां, बहन और बेटी के सम्मान पर चोट हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा में आरजेडी और कांग्रेस के मंच से उन्हें मिली अपमानजनक भाषा केवल उनकी मां के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं और महिलाओं के खिलाफ है। उन्होंने जनता से कहा कि बिहार में मां का सम्मान हमेशा सर्वोपरि रहा है और ऐसी भाषा सुनना किसी भी सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं है। पीएम ने जोर देकर कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को देवता के समान सम्मान दिया गया है और ऐसे अपमानजनक शब्द हमारी सभ्यता और संस्कारों पर हमला हैं।
उन्होंने भावनात्मक रूप से कहा कि जो दर्द उन्होंने महसूस किया, वही बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां और बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है और ऐसे व्यवहार को रोकना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि समाज ऐसे घटनाओं के खिलाफ जागरूक रहेगा और मां के सम्मान को हमेशा बनाए रखेगा।
