भारत में नया eSIM स्कैम यूज़र्स के लिए बड़ा खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी

भारत सरकार ने मोबाइल यूज़र्स को eSIM से जुड़े नए साइबर फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है। इस फ्रॉड में ठग बिना किसी OTP…

n6790284031756800283726e5225660cb0fef0f064ab416f1a17c43fb7c53f7069696b71ba6311dc76eb570

भारत सरकार ने मोबाइल यूज़र्स को eSIM से जुड़े नए साइबर फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है। इस फ्रॉड में ठग बिना किसी OTP या बैंक डिटेल्स के ही खाते से पैसे निकाल सकते हैं। हाल ही में इसी तकनीक से एक व्यक्ति के खाते से चार लाख रुपये चोरी किए गए, जिसके बाद इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

I4C के अनुसार ठग सबसे पहले किसी यूज़र को फोन कर नकली eSIM एक्टिवेशन लिंक भेजते हैं। जैसे ही शिकार उस लिंक पर क्लिक करता है, उसका असली सिम बंद हो जाता है और नेटवर्क गायब हो जाता है। इसके बाद कॉल और मैसेज सीधे ठग के eSIM पर आने लगते हैं और वे बिना किसी रुकावट के बैंक ट्रांजैक्शन कर खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

सरकार ने लोगों से कहा है कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल या संदिग्ध लिंक पर भरोसा न करें। eSIM को केवल आधिकारिक चैनलों जैसे टेलीकॉम कंपनी के ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ही बदलें। अगर फोन का नेटवर्क अचानक गायब हो जाए तो तुरंत बैंक और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।

I4C का मकसद साइबर अपराधों पर रोक लगाना है। डिजिटल लेनदेन और स्मार्टफोन यूज़र्स की बढ़ती संख्या के कारण ऐसे फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी वजह से सरकार ने इस नए eSIM स्कैम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है।