SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहक जरा ध्यान दें, 1 सितंबर से बदल गए हैं यह सारे नियम, जाने पूरी डिटेल

अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर बहुत जरूरी है। दरअसल 1 सितंबर 2025 से बैंक ने अपने…

n6791354931756698191236660606dc3c986ffc453a60fc01735897061021040e26fa67066fad2ef5613edf

अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर बहुत जरूरी है। दरअसल 1 सितंबर 2025 से बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है जिसमें रीवार्ड प्वाइंट्स को लेकर प्रोटेक्शन प्लान शामिल हो गया है। ऐसे में अगर आप कोई बदलाव के बारे में नहीं पता है तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है।


आपको पता है कि बैंक ने अपने किन क्रेडिट कार्ड में नियमों का बदलाव किया है। Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Select Card, और Lifestyle Home Centre SBI Prime Card के नियम 1 सितंबर 2025 से बदल रहे हैं। इसलिए अगर आप इन कार्ड्स में से किसी एक का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए।


बैंक के नए नियमों के अनुसार इस कार्ड से अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो कुछ ट्रांजैक्शन पर उसके लिए किसी भी तरह के रीवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर इन कार्ड से भुगतान करने पर रिकॉर्ड पॉइंट आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं किए जाएंगे। इतना ही नहीं अगर किसी सरकारी वेबसाइट पर पेमेंट करने पर भी आपको पॉइंट नहीं दिए जाएंगे।


आपको बता दे की बैंक ने पॉलिसी निकाली है जो कार्ड प्रोटक्शन पॉलिसी है। दरअसल 16 सितंबर से कार्ड प्रोटक्शन प्लान वाले ग्राहकों को ऑटोमेटेकली अपडेट प्लान वेरिएंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया करने से पहले आपके पास एक मेल भी भेजा जाएगा।

आपको बता दे की कार्ड प्रोटक्शन प्लान तब काम आता है, जब आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाए। उस समय हुए सभी फाइनेंशियल नुकसान की भरपाई इसके जरिए की जाती है