अल्मोड़ा: पहल संस्था की ओर से देघाट में चलाए जा रहे कोचिंग प्रोग्राम में रविवार विशेष दिवस पर लगभग 42 बच्चे उपस्थित रहे ।
यहां रविवार के दिन दूर दराज क्षेत्रों के बच्चों को अवसर दिया जाता है कि वे अपनी विषयागत समस्याओं को इस दिवस पर हल कर सकें, उनका रोज उनका आना सम्भव नहीं हो सकता है लेकिन रविवार को उन्हें मौका दिया जाता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
पहल संस्था निरंतर क्षेत्र में बच्चों के भविष्य को लेकर ऐसे कार्यक्रम करती आ रही है जिसका लाभ क्षेत्र को मिलना लाजमी है जो लाभ बच्चों को मिल भी रहा है। रविवार के अलावा अन्य दिवसों पर सांयकाल को 4 बजे से नि: शुल्क कोचिंग होती है। आप सभी लोगों से अपेक्षा है कि दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों को विशेषकर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को अधिक से अधिक इस नि: शुल्क कोचिंग में प्रतिभाग कराने का प्रयास किया जाए ।
इस रविवार विषय विशेषज्ञ को कोचिंग में विजिटिंग टीचर के रूप नरेन्द्र सिंह रावत ने गणित विषय पर भाज्य अभाज्य संख्या पर सवाल बच्चों को समझाया। इसी प्रकार भाषा विषय पर चर्चा की गई जिसमें एपीएफ के अभिषेक ने अपनी बात रखी । और अनेक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बहुत से भाषा के विषयागत समस्याओं पर कार्य किया। हर रविवार को विषय विशेषज्ञ द्वारा क्लास ली जाती है । अतः रविवार की क्लास में जरूर बच्चों को भेजने का प्रयास किया जाए। आप सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
इस कार्यक्रम में अनेक अध्यापक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें नरेंद्र सिंह रावत, दिनेश तिवारी, अक्षय कुमार शर्मा, पंकज कुमार मंडल, रेविराम, कल्याण सिंह घुग्तियाल, दिनेश पंत, किशोर कुमार, मीरा, मंजू त्रिपाठी , नेहा क्षेत्री, अमीता, प्रेमा गोस्वामी, विद्या दीदी, दीपा , मौ. आसिफ, शांति जुयाल, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, श्री चतुर्वेदी, प्रताप सिंह माहोडी, गोकुल मनराल , राकेश जोशी, नारायण सिंह मेहरा, अंकेश ए पी एफ से, और अभिषेक उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पहल संस्था के अध्यक्ष हीरा बल्लभ जोशी, संचालन डा नवीन जोशी ने किया।
शानदार पहल: यहां हर रविवार को होती है दूरदराज के बच्चों की विशेष कोचिंग, विषयागत समस्याओं का होता है निराकरण
अल्मोड़ा: पहल संस्था की ओर से देघाट में चलाए जा रहे कोचिंग प्रोग्राम में रविवार विशेष दिवस पर लगभग 42 बच्चे उपस्थित रहे ।यहां रविवार…
