जशपुर में बेटे ने कुल्हाड़ी से मां की जान ली, लाश के पास बैठकर गुनगुनाता रहा गीत,गांव में दहशत और सन्नाटा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कुनकुरी थाना इलाके के एक गांव में बेटे ने अपनी मां को…

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कुनकुरी थाना इलाके के एक गांव में बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से मार डाला। इस वारदात ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है।

मरने वाली महिला का नाम गुला बाई है और आरोपी का नाम जीत राम यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और वजह की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार देर शाम हुई। गुला बाई घर में रोज की तरह अपने काम में लगी हुई थी। तभी उसका बेटा जीत राम आया और अचानक उसने मां पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। मौके पर ही गुला बाई की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में खौफ फैल गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव वालों के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी घर पर बैठकर गाने गाने लगा। उसकी हरकतें देखकर लगा जैसे उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। लोग कह रहे हैं कि शायद उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। जब पुलिस वहां पहुंची तो वह गुनगुना रहा था। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू में किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पहली नजर में आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। अब तक हत्या की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिजनों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है कि घर में कोई विवाद तो नहीं था या आरोपी लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था।

गुला बाई का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि वह शांत स्वभाव की महिला थी और मेहनत से अपना घर चलाती थी। किसी ने नहीं सोचा था कि उसका बेटा ही उसकी जान ले लेगा। लोग इस वारदात से हैरान हैं और आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज कभी नहीं कराया गया।