सेंचुरी पेपर मिल से हो रहे प्रदूषण के विरोध में लोग मुखर — निकाला जुलूस

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से हो रहे प्रदूषण को लेकर क्षेत्रवासी लामबंद होने लगे है। लालकुआं में बुधवार को क्षेत्र की जनता ने प्रदूषण के विरोध में एक विशाल जुलूस निकाला । इस जुलूस में विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हुए। घोड़ानाला बिंदुखत्ता से होता हुआ जुलूस लालकुआं तहसील पहुंचा। वहा आयोजित सभा में लोगों ने सेंचुरी मिल प्रबंधन पर सवाल खड़े किया। आरोप लगाया कि बिंदुखत्ता व लालकुआं क्षेत्र में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं द्वारा जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है। आवासीय क्षेत्र में कैमिकल युक्त गंदे पानी का नाला छोड़ा जा रहा है जिससे क्षेत्र में जल प्रदूषण की समस्या गम्भीर हो गई है। लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल द्वारा किये जा रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की। लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन द्वारा नलकूपों से ​किये जा रहे भूमिगत जल के दोहन को रोकने की मांग भी प्रशासन से की। लोगों ने क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर पेपर मिल में रोजगार दिये जाने की मांग भी की।

century paper and pulp ltd dwara kiye ja rahe pradushan ke khilafv sabha karte log

सभा के पश्चात उप जिलाधिकारी विवेक रॉय को मांगो से संबधित ज्ञापन भी सौंपा गया। पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति​ बिंदुखत्ता के बैनर तले निकाले गये जुलूस और आम सभा में जीवन जोशी, हर्ष बिष्ट, हरीश बिशौती, प्रमोद कलौनी, आनंद गोपाल बिष्ट, बालम सिंह बिष्ट, डॉ. मोहन बिष्ट, बलवंत दानू, मोहन अधिकारी, केदार दानू, रमेश पाठक, त्रिलोक सिंह मंटू व कफील अहमद समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

century paper and pulp ltd dwara kiye ja rahe pradushan par gypan sompte log