उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रयोगशाला सहायक और मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग 3 के पदों की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित होगी और 30 पदों के लिए करीब 16000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा राज्य के चार जिलों देहरादून पौड़ी नैनीताल और अल्मोड़ा में कराई जाएगी। पौड़ी जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 1954 उम्मीदवार शामिल होंगे। नैनीताल में 8 परीक्षा केंद्रों पर 3737 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं अल्मोड़ा जिले में 6 केंद्र बनाए गए हैं जहां 1615 उम्मीदवार शामिल होंगे। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 8579 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। आयोग ने सभी प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें और अपने प्रवेश पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज लेकर आएं। लंबे समय से अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का इंतजार था और अब रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।
