वेव सिटी क्षेत्र में एनएच-9 से डीएमई पर चढ़ने के दौरान हल्द्वानी से दिल्ली आ रही प्राइवेट बस एंट्री पॉइंट पर डिवाइडर से टकरा गई। इससे चालक समेत 13 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सुबह के समय नींद आने की वजह से बस चालक और नियंत्रित हो गया था। हालांकि हादसे वाली जगह एंट्री पॉइंट की चौड़ाई कम होने से काम दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। सुबह एक निजी बस सवारी को लेकर हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी।
सुबह करीब 4:00 बजे जैसे ही वेव सिटी क्षेत्र में सनसिटी के पास एनएच नौ से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाने लगी, तभी वहां बने टोल बूथ के पास बस डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस हादसे में चालक बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी सुबोध व सहचालक बुलंदशहर के गुलावटी निवासी मोनू के अलावा, हरिद्वार निवासी ओम सिंह, बरेली निवासी सुभरथ, कैफ, नैनीताल निवासी अदास, दिल्ली मुखर्जीनगर निवासी स्वर्ग प्रताप सिंह, हल्द्वानी निवासी कृतिका, हरिद्वार निवासी हरिप्रिया, रुद्रपुर निवासी मयंक कुमार, पुष्पा देवी, उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी कल्पना, दिल्ली के पंतनगर निवासी सौरभघायल हो गए। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
डीसीपी ट्रैफिक पी कर्णवाल का कहना है कि रात के समय ड्राइविंग करते हुए शरीर काफी थक जाता है। हाईवे पर तड़के होने वाले एक्सीडेंट के 90% मामले झपकी के कारण ही होते हैं।
रात में ड्राइविंग के दौरान ख्याल रखें
अगर सुस्ती आए तो तत्काल गाड़ी को किनारे लगा लें, कुछ देर आराम कर लें
तीन से चार घंटे की ड्राइविंग पर कहीं चाय या पानी पीकर फ्रेश हो जाएं
अगर नींद पूरी न हुई हो तो गाड़ी लेकर न निकलें
अगर कोई शुगर का मरीज है तो वह लंबी ड्राइविंग से बचें
पूरी रात सफर करने से बचना चाहिए
चालक की सीट के बगल में बैठने वाला सोए नहीं
