पौड़ी गढ़वाल में जितेंद्र सिंह आत्महत्या मामले में बीजेपी ने प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पद से हटाया

पौड़ी गढ़वाल में जितेंद्र सिंह की आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। बीजेपी युवा मोर्चा ने मामले में तत्काल कदम उठाते हुए…

Pi7compressed1200 675 24857723 thumbnail 16x9 jitnedra death case

पौड़ी गढ़वाल में जितेंद्र सिंह की आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। बीजेपी युवा मोर्चा ने मामले में तत्काल कदम उठाते हुए प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पद से हटा दिया है। मृतक ने जाने से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने हिमांशु चमोली पर 35 लाख रुपये हड़पने और अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपों के आधार पर हिमांशु चमोली को हिरासत में ले लिया है।

21 अगस्त को तलसारी गांव में जितेंद्र सिंह ने अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली थी। कार में सिंगल बोर बंदूक और कारतूस का खोखा मिला जिससे माना जा रहा है कि इसी से उसने अपनी जान दी थी। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया जिसमें रोते हुए उसने हिमांशु चमोली पर जमीन के लिए पैसे लेने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।

जितेंद्र सिंह का घर देहरादून के भानियावाला में है जहां उसकी पत्नी और परिवार रहता है। वीडियो में उसने कहा कि हिमांशु चमोली ने जमीन के लिए 35 लाख कैश में लिए और फोन खरीदने दफ्तर खोलने के लिए पैसे लिए। इसके अलावा उसने आरोप लगाया कि हिमांशु उन लोगों से मिलीभगत करता रहा जिन्होंने उस पर हमला किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद और मृतक के मरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हिमांशु चमोली को हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गोली उसके गले पर लगी जिससे उसकी मौत हुई। पूरे मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं और उनके आधार पर आगे कार्रवाई होगी।

बीजेपी युवा मोर्चा ने हिमांशु चमोली को प्रदेश मंत्री के पद से हटाया है। प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी जारी की गई है।