उत्तराखंड में घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे बोल्डर में दबने से किशोर की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के नैनी सैनी क्षेत्र के देवत में देर रात पहाड़ी से गिरे बोल्डर एक आवासीय मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। इस हादसे…

n6773781001755586735572ab0bc0f1680538be00fd9ff39c16bfb9f1bd93c5afa30bf3ee8030544115b48a

उत्तराखंड के नैनी सैनी क्षेत्र के देवत में देर रात पहाड़ी से गिरे बोल्डर एक आवासीय मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। इस हादसे में अंदर सो रहे एक 12 वर्ष के बच्चे के दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अन्य चार लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू कर प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया है।


जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर देवत गांव में रघुवीर प्रसाद व नरेश राम का परिवार रहता है। इन दिनों दिल्ली से उनके रिश्तेदार भी गांव आए हुए हैं। रात 1:00 बजे करीब देवत में ऊंची पहाड़ी से चट्टान का कुछ हिस्सा टूट गया और बोल्डर बनकर लुढ़कते हुए सीधे रघुवीर और नरेश के मकान की दीवार से टकराकर अंदर घुस गया।

दीवार के ठीक दूसरी तरफ पूज्य कुमार प्रिंस अपने माता-पिता के साथ सो रहा था बोल्डर दीवार को तोड़ते हुए सीधे प्रिंस के ऊपर गिर गया। इससे प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर देर रात सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन, थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडेय पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। संयुक्त टीम ने बोल्डर हटाकर किशोर का शव निकाला और घायलों की मदद की।