ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को निकलने वाले राजसी सवारी के साथ श्रवण भाद्रपद मास का समापन भी हो जाएगा। मंगलवार के दिन मंदिर में दर्शन व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी। भगवान महाकाल तड़के 4:00 बजे जागेंगे और उसके बाद भस्म आरती होगी।
परिसर में सामान्य दर्शनार्थ का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा। तीन माह से परिसर के 40 मंदिरों में सामान्य दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंध था।
महाकाल मंदिर की पूजन परंपरा में प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे महाकाल मंदिर के पट खुलते हैं जिसमें उनकी भस्म आरती की जाती है।
4 बजे से मंदिर के पट खुलेंगे
श्रवण भाद्रपद मास में बीते डेढ़ माह से प्रत्येक रविवार को रात 2:30 बजे तथा सप्ताह के शेष दिन-रात 3:00 बजे मंदिर के पट खोले जा रहे थे और इसके बाद भगवान महाकाल की बस आरती की जा रही थी। मंगलवार से यह परंपरा के अनुसार तड़के 4:00 बजे ही मंदिर के पट खोले जाएंगे।
मंदिर प्रशासन ने निर्माण कार्य तथा श्रावण मास की दर्शन व्यवस्था के नाम पर मंदिर परिसर में आम भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा है।
