राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से नीले ड्रम में युवक का शव बरामद हुआ। शव को छुपाने के लिए उस पर नमक डाला गया था लेकिन बदबू फैलने पर मकान मालिक ने जब जाकर देखा तो मामला सामने आ गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ महीने पहले ही आदर्श कॉलोनी में किराए पर रहने आया था और पास के ईंट भट्टे पर काम करता था।
घटना का पता चलते ही किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि शव को धारदार हथियार से गला रेत कर मारा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथिलेश ने बताया कि घर में बदबू आने पर उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंची तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव पड़ा मिला। महिला ने बताया कि मृतक हंसराज शराब और नशे का आदी था। घटना के बाद से उसकी पत्नी सुनीता और तीन बच्चे अचानक लापता हैं। मृतक अपने परिवार के साथ इसी घर में रह रहा था लेकिन शनिवार से ही पत्नी और बच्चे कहीं नजर नहीं आए।
इसी बीच मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी गायब है। जितेंद्र ने ही हंसराज को कमरा किराए पर दिया था और दोनों अक्सर शराब पीते थे। मिथिलेश ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन वह बाजार गई थी और लौटकर देखती है तो घर में न तो सुनीता और बच्चे थे और न ही उसका बेटा जितेंद्र। अगले दिन सुबह बदबू फैलने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को खबर दे दी गई है और सुराग जुटाने के लिए घर के आसपास पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या किसने और क्यों की इसका जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मामले में कई पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
