Badrinath Dham Yatra: ऋषिकेश में बदरीनाथ हाईवे किया गया बंद, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुए फिर से शुरू

बदरीनाथ हाईवे कौड़ियाला के पास भारी मलबा आ जाने के वजह से इसे बंद कर दिया गया है। प्रशासन की टीम हाईवे को खोलने में…

n676916606175524858763021d344d67901ef89789313de41e9acaddc9500bb1b8dce1885a9d299702213ee

बदरीनाथ हाईवे कौड़ियाला के पास भारी मलबा आ जाने के वजह से इसे बंद कर दिया गया है। प्रशासन की टीम हाईवे को खोलने में लगी हुई है।

ऋषिकेश से श्रीनगर रोड पर जाने वाले वाहन वाया चंबा होते हुए जा रहे हैं। इस रूट पर आने वाले वाहन भी कीर्ति नगर मलेथा होते हुए ऋषिकेश की ओर जा रहे हैं।


प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मार्ग को खोलने का प्रयास लगातार चल रहा है। इधर चार धाम यात्रा संगठन ने बद्रीनाथ के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुक्रवार सुबह से खोल दिए हैं।


यात्रा संगठन के विशेष कार्य अधिकारी प्रजापति नौटियाल ने बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। बीते गुरुवार से पंजीकरण बंद चल रहे थे।