बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। मुंबई के एक कारोबारी ने इस कपल पर 60 करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। इसी विवाद के बीच दोनों उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
वीडियो में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पारंपरिक कपड़ों में हाथ जोड़कर महाराज जी के सामने बैठे नजर आ रहे हैं। बातचीत में राज कुंद्रा ने बताया कि वे पिछले दो साल से महाराज जी को फॉलो कर रहे हैं। उनका कहना था कि जब भी उनके मन में कोई सवाल आता है तो अगले ही दिन महाराज जी के प्रवचनों में उन्हें उसका जवाब मिल जाता है। इस दौरान महाराज जी ने उन्हें नाम जप करने की सलाह दी।
मुलाकात के दौरान महाराज जी ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और वह पिछले दस साल से इसी हालत में जी रहे हैं। यह सुनते ही राज कुंद्रा भावुक हो गए और बोले कि आप बहुत लोगों के लिए प्रेरणा हैं। मैं आपकी तकलीफ समझ सकता हूं। अगर मैं आपके किसी काम आ सकूं तो मैं अपनी एक किडनी आपको देना चाहता हूं।
राज कुंद्रा की यह बात सुनकर महाराज जी मुस्कुराए और बोले कि जब तक मेरा समय नहीं आता मैं सिर्फ किडनी की वजह से इस दुनिया को नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने राज कुंद्रा की इस भावना को दिल से स्वीकार किया और धन्यवाद दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और कई यूजर्स इस कपल की तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप और ईडी की छापेमारी के बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा फिर से सुर्खियों में हैं। राज कुंद्रा का नाम विवादों से पहले भी जुड़ चुका है। साल 2021 में पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री बनाने और फैलाने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 63 दिन जेल में रहने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। हालांकि दिसंबर 2024 में ईडी की छापेमारी ने उनके दावों पर फिर सवाल खड़े कर दिए। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में उनके मुंबई और उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई और कई बार समन भी भेजा गया जिससे उनकी जिंदगी पर लगातार विवादों का साया बना हुआ है।
