अल्मोड़ा,14 अगस्त 2025
धौलादेवी ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में कड़े मुकाबले के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लीला ने जीत हासिल की। तीसरे राउंड की गिनती में वरीयता गणना के आधार पर उन्होंने बाज़ी मारी।
लीला बिष्ट और चित्रलेखा सिंगवाल को 12—12 वोट मिले जबकि मीना भैसोड़ा को 9 वोट और आशा नेगी को 7 वोट मिले।
तीसरे राउंड की मतगणना में वरीयता के आधार पर लीला ने निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की।
