4.8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार: एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज आवश्यक कार्यवाही शुरू की

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

टनकपुर सहयोगी
मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना टनकपुर पुलिस ने एक युवक को 4.8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पहाड़ में दिन पर दिन अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले लगतार फल फूल रहे है। पुलिस के तमाम अभियानों के बावजूद भी तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामले में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 4.8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी की न्यायालय में पेशी की गई। पुलिस टीम में एसआई तेज कुमार, कांस्टेबल लालबाबू, बिहारी लाल, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।

new-modern