उत्तराखंड में 11 दलों ने 6 साल से नहीं लड़ा एक भी चुनाव, अब जारी हुआ नोटिस, 27 अगस्त तक देना होगा जवाब, रद्द होगा पंजीकरण

देश में पिछले 6 साल से कोई भी चुनाव न लड़ने की वजह से 11 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग में कारण…

n67656268717550558197589d0b6f504207b91bd57e07540fdcbc04ed7f6da1b3cf797a9a8ce3583b44a796

देश में पिछले 6 साल से कोई भी चुनाव न लड़ने की वजह से 11 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग में कारण बताओं नोटिस जारी किया है और उनका पंजीकरण भी रद्द किया जाएगा।


भौतिक सत्यापन में उनके कार्यालयों का कोई पता नहीं मिल पाया है। आयोग ने इन सभी को आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिन के भीतर अंतिम अपील का अतिरिक्त अवसर दिया है। इनमें भारतीय जन क्रांति पार्टी देहरादून, हमारी जनमंच पार्टी देहरादून, मैदानी क्रांति दल देहरादून, प्रजामंडल पार्टी पौड़ी, राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी हरिद्वार और राष्ट्रीय जन सहाय दल देहरादून के नाम शामिल हैं।


अब दूसरे चरण में चुनाव आयोग ने 6 साल से निष्क्रिय 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। यह वे सभी दल है जिन्होंने वर्ष 2019 में अब तक 6 वर्षों में कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है। दलों को इस नोटिस का जवाब भी देने के लिए 27 अगस्त तक का टाइम दिया गया है।


इन दलों को नोटिस
भारत कौमी दल ग्राम लाठरदेवा हुण, पोस्ट-झबरेड़ा, हरिद्वार
भारत परिवार पार्टी, भारत हृदय आश्रम मोहल्ला करछा, ज्वालापुर
भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी, भगत सिंह कालोनी, देहरादून
भारतीय सम्राट सुभाष सेना, ग्राम अजीतपुर, पोस्ट कनखल, हरिद्वार
भारतीय अंतोदय पार्टी, इंदिरा गांधी मार्ग, निरंजनपुर, देहरादून
भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी, एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट, शाही निवास, चन्द्रबनी, मोहब्बेवाला, देहरादून
पीपल्स पार्टी, ए-23 सुभाष नगर, रुड़की
प्रजातंत्र पार्टी ऑफ इंडिया, मकान न.-33 मौहल्ला-बम्बघेरा, रामनगर
सुराज सेवा दल, ग्राम-रमडी जसुआ, हल्द्वानी
उत्तराखंड जनशक्ति पार्टी, सुशीला बर्थवाल निवास, देहरादून