नगर स्थित जिला पंचायत सभागार में सोमवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई और नामांकन की वापसी होनी है। अब तक बताया जा रहा है कि इस बार अल्मोड़ा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों के बीच मुकाबला होगा। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होनी है।
जिला पंचायत में नामांकन प्रक्रिया दोपहर 11:30 बजे से शुरू हुई। सबसे पहले पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुजवाल, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, विधायक मनोज तिवारी सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में सुनीता कुंजवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एक सेट में उनके प्रस्तावक कुंदन सिंह और अनुमोदक रजनी फर्त्याल रहीं तो दूसरे सेट में सुंदर सिंह नेगी और संतोष रहे।
उपाध्यक्ष पद पर शंभू सिंह रावत ने अपना नामांकन कराया भाई दूसरा नामांकन भाजपा ने करवाया यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधायक मोहन सिंह मेहरा की मौजूदगी में हेमा गैड़ा ने नामांकन कराया। इसके पहले प्रस्तावक भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल और भुवन चंद जोशी तो दूसरे प्रेम लटवाल व निर्दलीय जीती मीना शर्मा रही उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नेगी ने पर्चा भरा।
तीसरा और अंतिम नामांकन यूकेडी से सरस्वती देवी ने कराया। इसके प्रस्तावक किरण नेगी और अनुमोदक सुरेंद्र नेगी बने 3:00 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की। सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने बताया कि सभी नामांकन वैध पाए गए हैं। आज नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।
नामांकन में दिखा समर्थक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए नामांकन में दोनों पार्टियां दल बल के साथ पहुंची हुई थीं। कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों के साथ तीन निर्दलीय के साथ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ अपनी अपनी ताकत दिखाई तो वहीं, भाजपा भी पूरे जोश के साथ नामांकन को पहुंची। नामांकन के दौरान कई नेता मौजूद रहे। वहीं, यूकेडी ने सादगी के साथ अपना नामांकन कराया।
