एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, ने सभी थाना प्रभारियों से जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।
आज सुबह एसएसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम अल्मोड़ा नगर के धार की तूनी क्षेत्र में पहुंची और सघन सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने बिना सत्यापन फड़,फेरी,मजदूरी करने वाले 7 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
अभियान के दौरान लगभग 200 लोगों को चेक किया गया। अभियान के दौरान एलआईयू निरीक्षक मनोज भारद्वाज,एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा अजेन्द्र प्रसाद सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
