अल्मोड़ा: जिले के 242 अति निर्धन ग्रामीण परिवारों को अब अपना कारोबार शुरू करने का सुनहरा मौका मिला है। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना, ग्रामोत्थान (रीप) ने इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 84 लाख 70 हजार रुपये की मदद दी है।
मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि हर लाभार्थी को 35 हजार रुपये दिए गए हैं, जिससे वह अपना छोटा-सा व्यवसाय शुरू कर सके। यह योजना खासकर ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, ताकि वे खेती-बाड़ी, पशुपालन, सब्जी उत्पादन, सिलाई-कढ़ाई, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन,फूल उत्पादन जैसे काम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकें।
सीडीओ ने बताया कि योजना का मकसद न सिर्फ इन परिवारों की आय बढ़ाना है, बल्कि पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना भी है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर परियोजना के दायरे से बाहर के गरीब किसानों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा ले सकें।
उम्मीद की जा रही है कि गांव की महिलाएं और परिवार अब इस रकम से खुद का कारोबार शुरू कर पाएंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और गांव की तस्वीर भी बदलेगी।
