पिथौरागढ़ में टूटा पुल, बीमार महिला को रस्सी से पार कराई उफनती नदी

पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है। धारचूला क्षेत्र के कनार गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूटा…

1200 675 24768246 thumbnail 16x9 pithoragah

पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है। धारचूला क्षेत्र के कनार गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूटा हुआ है क्योंकि बरम जौलजीबी को जोड़ने वाला पुल बह गया। इस वजह से गांव के लोगों को नदी पार करने में दिक्कत हो रही है। इसी बीच कनार गांव की 61 साल की काली देवी लंबे समय से बीमार थीं और उन्हें अस्पताल ले जाना जरूरी था।

सूचना मिलते ही पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मदद के लिए रवाना हुई। अपर उपनिरीक्षक सतेंद्र पाल सिंह की अगुवाई में टीम करीब सात किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंची। वहां से 50 मीटर लंबी रस्सी के सहारे रिवर क्रॉसिंग का इंतजाम किया गया और महिला को स्ट्रेचर से सुरक्षित नदी पार कराकर बरम लाया गया। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।

गांव वालों और परिजनों ने पुलिस और एसडीआरएफ का आभार जताया। इधर पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से एक दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद हैं और कई नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन के मुताबिक जिले में दो दर्जन से ज्यादा मकान खतरे में हैं और बारिश से खेती किसानी पर भी असर पड़ा है।