लक्सर तहसील के नरोजपुर गांव में गुरुवार को बाढ़ के पानी ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। सात साल का कामरान गांव के पास जमा बारिश और बाढ़ के पानी में खेलने गया था। खेलते खेलते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास मौजूद बच्चे समझ ही नहीं पाए कि वह कब लापता हो गया। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। कुछ समय बाद उसका शव उसी पानी में मिला। बेटे को खोकर मां बेसुध हो गई और पिता गम से चुप हो गए। पूरे गांव में मातम पसरा है।
हादसे की खबर मिलते ही समाजसेवी और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर दुख साझा किया और मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही प्रशासन से बाढ़ प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ाने और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और बच्चे मजबूरन पानी भरे इलाकों में खेलने जाते हैं। जो जानलेवा साबित हो रहा है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने बालावाली,कलसिया, डुमनपुरी, केवलपुरी, पंडितपुरी, रायसी, रामपुर रायघटी,नंदपुर,शेरपुर बेला,माडाबेला, दल्लावाला, डौसनी,मुटकाबाद, जैनपुर, लादपुर, मुबारिकपुर, मोहम्मदपुर समेत कई गांवों में अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
