रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार ने बहनों को दिया तोहफा, रोडवेज बसों में कर पाएंगी मुफ्त में सफर

रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में महिलाओं को रोडवेज के बसों में निशुल्क यात्रा करने का मौका मिल रहा…

n67584939117546232942327a7b6802ec35bbe0210881be6f61066dcf2af3c4b472de7054ca1d44fbd67fcd

रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में महिलाओं को रोडवेज के बसों में निशुल्क यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम में आदेश जारी किया है।

निगम के महाप्रबंधक संचालक पवन मेहरा की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया कि गत वर्ष की भांति इस साल भी सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का फैसला लिया गया है।


इसके तहत पूरी तरह से यात्रा निशुल्क रहेगी।
इस पर आने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति शासन के स्तर से की जाएगी।

यात्रा के दौरान उन्होंने सभी परिचालकों को ई-टिकट मशीन या लाॅग बुक में कहां से कहां तक लिखकर धनराशि के स्थान पर शून्य अंकित करना होगा। इसकी जानकारी मंडलीय प्रबंधक संचालन कार्यालय को भेजनी होगी।