नैनीताल।
बरसात का मौसम उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हर साल मुसीबत लेकर आता है। लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। इस बार एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते रह गया, जब पहाड़ी से लुढ़कता हुआ एक विशाल बोल्डर सीधे सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी पर आ गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पलट गई और बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप सोमवार की रात से ही उसी जगह पर खड़ी थी और तेज बारिश के बीच मंगलवार पहाड़ी से अचानक पत्थर टूटकर नीचे गिर गया। जिस तरह से बोल्डर सीधे गाड़ी पर गिरा, वह मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ी इलाकों में हालात बिगाड़ दिए हैं। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और कई रास्तों पर मलबा जमा हो गया है। कुछ स्थानों पर तो लोगों को अपने घर खाली करने की नौबत आ गई है।
इधर, मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनज़र प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं।
प्रशासन की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासतौर पर उन इलाकों में, जहां पहाड़ी ढलान या पुराने भूस्खलन क्षेत्र हैं। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें और मौसम के हालात पर नजर बनाए रखें।
