इन राज्यों में अब मेधावी छात्राओ को मिलेगी छात्रवृत्ति, STEM शिक्षा पर मिलेगी 30,000 तक की स्कॉलरशिप

विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्र में लैंगिक समानता और वंचित वर्ग की मेधावी छात्राओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ओक नॉर्थ कंपनी…

n6752585141754213950894ec89f715bd19a120e66014031944393624a4dbc14845054b7a2bd971e74360ea

विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्र में लैंगिक समानता और वंचित वर्ग की मेधावी छात्राओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ओक नॉर्थ कंपनी ने “ओक नॉर्थ स्टेम स्कॉलरशिप प्रोग्राम” की शुरुआत की है।

इस योजना में जिन छात्रों को चयनित किया जाएगा 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।


कौन कर सकता है आवेदन?
इस स्कॉलरशिप का लाभ हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार की छात्राएं उठा सकती हैं। आवेदन करने के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है:


इस योजना में वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो भारत के किसी सरकारी विश्वविद्यालय या कॉलेज में STEM विषयों (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) में स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हो।


कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% और पूर्व कक्षाओं में कम से कम 65% अंक प्राप्त किए हों। जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से ज्यादा ना हो


कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति
आपको बता दे कि जिन छात्रों का चयन किया जाएगा उसे ₹30000 की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई से जुड़ी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगी।


जरूरी दस्तावेज
कक्षा 10वीं, 12वीं और पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट
रिज्यूमे
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
कोई अन्य निर्धारित दस्तावेज (जैसे पहचान पत्र आदि)


कैसे और कब तक करें आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक छात्राएं ओक नॉर्थ की आधिकारिक वेबसाइट oaknorth.co.uk पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है।