बिलासपुर शहर में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब हाईकोर्ट चौक पर एक कार में अचानक आग भड़क उठी। फायर इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गाड़ी धू धू कर जलने लगी। और आसपास का माहौल दहशत में बदल गया। कार सवार दो लोगों ने जैसे तैसे बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। वरना हादसा कितना बड़ा होता इसका अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है।
ये घटना उस वक्त हुई। जब कार हाईकोर्ट चौक के पास से गुजर रही थी। अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। और फिर चंद सेकंड में आग की लपटें उठने लगी। दोनों सवार तुरंत दरवाज़ा खोलकर बाहर निकले। और लोगों ने भी दूर से शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। मगर आशंका है कि कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे आग फैली। पुलिस और फायर विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। और दोनों सवार सुरक्षित बच गए। वरना सुबह सुबह ये हादसा बड़ी अनहोनी में बदल सकता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी में आग बहुत तेजी से फैली। जिससे लग रहा था कि अंदर कुछ तकनीकी गड़बड़ी पहले से रही होगी। अब जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है। कि क्या हमारी गाड़ियां सड़क पर चलने लायक पूरी तरह सुरक्षित हैं या नहीं।
